कुंभ के दौरान उत्तराखंड में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में 1800% प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई
हरिद्वार में महाकुंभ के दौरान उत्तराखंड में 31 मार्च से 24 अप्रैल के बीच कोविड-19 के एक्टिव मामले 1800% बढ़ गए थे महाकुंभ शुरू होने से पहले का 31 मार्च तक राज्य में1863 एक्टिव मामले थे जो 24 अप्रैल तक 33,330 हो गए 12 अप्रैल को हरिद्वार में 35 लाख + और 14 अप्रैल को13.51 लाख लोग पहुंच गए थे|


Leave a Reply