करछना ब्लॉक के मुंगारी ग्राम प्रधान के नवनिर्वाचित गुजराता देवी के समर्थक श्री दीपू सिंह द्वारा अथक प्रयास से प्रशासन द्वारा एक बूथ पर 90% बैलेट पेपर को अनबैलिट कर दिए जाने के बावजूद वहां की जनता अपने प्यार और दुलार एवं आर्शीवाद से मुंगारी ग्राम सभा के प्रधान पद पर भारी मतों से विजई हुई mungari ग्राम सभा के सभी ग्रामवासी जीत का श्रेय श्री दीपू सिंह को दे रहे हैं


Leave a Reply