भारतीय किसान कल्याण संघ का वर्चुअल मीटिंग समापन
प्रयागराज आज सुबह 12:00 बजे भारतीय किसान कल्याण संघ की वर्चुअल बैठक जज डी पी एन सिंह की अध्यक्षता में समापन हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष pawanesh upadhyay ने संघ को इस महामारी में सभी किसानों को सजग सुरक्षित रहने की बात कही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए घर में रहकर फोन से किसानों को जोड़कर संघ को मजबूत करने को कहा नवनिर्वाचित एमपी से राष्ट्रीय महासचिव संजीव शर्मा ने सभी से आप के माध्यम से जुड़ने की बात कही जिससे सभी राज्यों में संघ का विस्तार हो सके साथ ही एमपी में संघ का विस्तार करने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष santosh tripathi sant Ji ने किया संत जी ने बताया कि किसान पेड़ लगाकर ऑक्सीजन देकर देश को बचाया जा सकता है इसके लिए संघ को मजबूत कर पेड़ लगाने का संकल्प लें जिला अध्यक्ष जौनपुर मानवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को वर्चुअल मीटिंग मैं बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही जिला अध्यक्ष चित्रकूट अतुल द्विवेदी जी ने किसानों को एकजुट होकर खराब समय को अच्छे समय में बदलने की बात कही है धीरेंद्र तिवारी तहसील अध्यक्ष मऊ भी पूरे बुंदेलखंड में संघ को मजबूत करने का संकल्प लिया अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी सभी को धन्यवाद देकर हुए lock-down का पालन करते हुए फोन से सभी किसानों की मदद कर संघ को मजबूत बनाने की बात कही इस बैठक में सभी किसान उपस्थिति थे
जय किसान जय हिंदुस्तान
भारतीय किसान कल्याण संघ का वर्चुअल मीटिंग समापन



Leave a Reply