किसानों ने कृष्णावती देवी का किया समर्थन
करछना प्रयागराज किसानन प्रत्याशी कृष्णावती देवी के समर्थन में किसानों ने एक चौपाल लगाया जिसमें किसान नेता राजीव रंग शुक्ला ओमप्रकाश कमलाकांत और रमेश चंद santosh विद्या कांत ने खुले मंच से कृष्णावती देवी का समर्थन किया और बताया कि यही रामगढ़ करछना की असली किसान हितैषी है जो हमेशा सभी की मदद को तैयार रहती है मुकेश शिवम नारायण भारतीय मनीष शुक्ला सहित दर्जनों किसानों ने समर्थन किया चुनाव में विजय के लिए कामना की।
जय किसान जय हिंदुस्तान


Leave a Reply