अमित शाह , Jan Media TV

नक्सलियों के हमले में 22 जवान शहीद, अमित शाह ने कहा- राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा

छत्तीसगढ़ से सुकमा-बीजापुर में हुए नक्सलियों के हमले में सुरक्षाबलों के 22 जवान शहीद हो गए हैं। इस एनकाउंटर में 9 नक्सली भी मारे गए हैं। बीजापुर जिले के एसपी कमलोचन कश्यप ने यह जानकारी दी है। नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद होने वाले जवानों की शहादत को गृहमंत्री अमित शाह ने नमन कर दिया है। सुकमा एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश उऩकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

अमित शाह ने ट्वीट किया, “मैं छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।”

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है ‘‘सुरक्षा बलों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हमारे जवानों ने शौर्य का परिचय देते हुए नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। नक्सलियों के विरूद्ध सुरक्षा बल और भी तेजी से अभियान चलाएंगे।’’

One thought on “नक्सलियों के हमले में 22 जवान शहीद, अमित शाह ने कहा- राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *