एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में प्रियंका ने एक येलो मैक्सी ड्रेस पहनी है जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही है. आपको बता दे की प्रियंका की ये खूबसूरत ड्रेस इतनी महंगी है कि आप एक कार खरीद लेंगे.
इतनी महंगी ड्रेस के साथ Priyanka Chopra ने किया गर्मियों का स्वागत, इंस्टाग्राम पर तस्वीरे किया शेयर प्रियंका के ड्रेस की कीमत कर देगी सभी को हैरान
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में प्रियंका ने एक येलो मैक्सी ड्रेस पहनी है जो बेहद खूबसूरत लग रही है. लेकिन एक्ट्रेस की ये खूबसूरत ड्रेस इतनी महंगी है कि आप एक कार खरीद लेंगे. प्रियंका चोपड़ा की महंगी येलो मैक्सी ड्रेसड्रेस की कीमत इतनी है कि उसमें खरीद लेंगे कारप्रियंका चोपड़ा एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने देश के साथ विदेश में भी खूब नाम कमाया है. अपनी एक्टिंग के अलावा प्रियंका (Priyanka Chopra Outfits) अपने आउटफिट्स के लिए भी जानी जाती हैं. एक बार फिर प्रियंका ने अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने पीले रंग की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई है. 4.45 लाख की ड्रेसप्रियंका चोपड़ा की ये पीली मैक्सी ड्रेस दिखने में बेहद खूबसूरत लग रही है.
इस आउटफिट के फ्रंट और बैक में वी-नेकलाइन है. इस ड्रेस का येलो कलर भी बेहद गॉरजस लग रहा है. हमारी सहयोगी वेबसाइट India.com के अनुसार यह ड्रेस Emilio Pucci ब्रांड की है और इसकी कीमत 4.45 लाख रुपये है. आपको बता दें, Emilio Pucci इटली का एक लग्जरी फैशन ब्रांड है.
- Rubina Dilaik को मिला प्यार में Paras Chhabra से प्यार में दिया धोखा,रूबीना और पारस म्यूजिक वीडियो गलत रिलीज़, - April 6, 2021
- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा जीत रही कोरोना से जंग, जडांस का वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे दंग - April 6, 2021
- करीना कपूर खान 26 हजार का मास्क पहनकर बोलीं कोई प्रोपेगेंडा नहीं, बस मास्क जरूर पहनें - April 6, 2021