बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर गांव के ग्राम प्रधान संजीव मिश्रा जी, जो छोटे मोदी के नाम से जाने जाते हैं !!
आइए आज आपको एक ऐसे व्यक्तित्व से मिलवाते हैं जिन्होंने अपनी लगन व मेहनत से एक गांव को समृद्ध व खुशहाल बना दिया ।
मैं बात कर रही हूं बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर गांव के ग्राम प्रधान श्री संजीव मिश्रा जी की । आपको बता दूं कि , नानपुर में सामान्य वर्ग के नाम से लगभग दस ब्राह्मण परिवार ही है न तो राजपूत हैं न ही कायस्थ ! फिर भी संजीव मिश्रा जी का ग्राम प्रधान के रूप में चुनकर आना ये बताता है कि ,गांव के लोगों में संजीव जी कितने लोकप्रिय हैं ।नानपुर गांव का प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति चाहे किसी धर्म या जाति का क्यों न हो ! संजीव जी का आदर पूर्वक सम्मान करता है ।
संजीव जी ने नानपुर गांव में सर्वप्रथम प्रधान मंत्री योजना के तहत घर घर शौचालय बनवाया , पूरे नानपुर गांव में कोई ऐसा घर नहीं जहां शौचालय न हो । इतना ही नहीं गांव को स्वच्छ रखने के लिए संजीव जी ने गांव के ही कुछ लड़कों को निगरानी करने के लिए लगा दिया जिससे कोई भी खुले में शौच न कर सके ।
गांव के हर गली मुहल्ले में पक्की सड़कों का निर्माण करवाया , पूरे गांव में कहीं ऐसी गली नहीं है जो कच्ची हो !
मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के घर घर नल जल योजना के तहत संजीव जी ने पूरे नानपुर गांव में सभी घरों में नल की व्यवस्था करवाई ,आज नानपुर गांव के हर घर के नल में पानी आता है । गांव का कोई ऐसा घर नहीं है जो इससे लाभान्वित न हो ।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी आर्थिक रूप से पिछड़े सभी वर्गों के लोगों का घर संजीव जी ने बनवाया , गांव का प्रत्येक वर्ग प्रत्येक व्यक्ति संजीव जी के कार्यों से बहुत खुश है।
सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था उसे भी संजीव जी ने अपने प्रयासों से मुक्त करवाया । संजीव जी के कार्यों से न केवल आज नानपुर गांव के लोग खुश हैं बल्कि आसपास के गांव के लोग भी कहते हैं कि ग्रामप्रधान हो तो संजीव मिश्रा जैसे हों।
आप इन्हें छोटे मोदी भी कह सकते हैं जो अपने कार्य के लिए ही समर्पित हैं । हमारी जनमीडिया टीवी टीम की तरफ से इन्हें हार्दिक शुभकामनाएं आप ऐसे ही समाज ,देश की सेवा करते रहें !! 💐💐
- गहन विषय अध्ययन छात्रों के लिये आवश्यक-प्रो पियूष रंजन - December 13, 2023
- Cerana Meads: A Taste of Nashik, Naturally - December 12, 2023
- Bharat G20 Summit 2023: India Takes Center Stage for Global Cooperation - September 8, 2023