केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान फ्री होगा टोल प्लाजा देश के सभी कर दिए जाएंगे खत्म जाने पूरा प्लान
नई दिल्लीःकेद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport and Highways Minister) ने गुरुवार टोल प्लाजा को लेकर बड़ा ऐलान किया। लोकसभा में नितिन गडकरी ने कहा कि अगले एक साल में देश से सभी टोल प्लाजा खत्म हो जाएगा।इसका ए मतलब नहीं होगा कि टोल देना ही नहीं पड़ेगा। अब गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगवाया जाएगा जिसकी मदद से टोल शुल्क (Free toll) का भुगतान हो सकेगा।
नितिन गडकरी ने क्या कहा?
गुरुवार नितिन गडकरी ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाकों के भीतर टोल बनाए गए जो गलत और अन्यायपूर्ण है। इन्हें हटाने का कार्य एक साल में पूरा कर लिया जायेगा। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदन के सदस्यों गुरजीत औजला, दीपक बैज और कुंवर दानिश अली ने पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी उनकी ओर से दी गई। उन्होंने कहा कि शहरों के भीतर टोल पहले बनाए गए जो गलत है और अन्यायपूर्ण है। एक साल में ये टोल भी खत्म हो जाएगा। इस तरह के टोल में चोरियां बहुत होती थीं।टोल प्लाजा खत्म होगा लेकिन टोल देना होगा। गडकरी ने बताया कि 93 % गाड़ियां FASTag का उपयोग कर टोल का भुगतान करती हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा की अब गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिसकी मदद से टोल शुल्क अब भुगतान होगा और इसके बाद शहर के अंदर इस तरह के टोल की जरूरत नहीं पड़ेगी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान होगा और इसके बाद शहर के अंदर इस तरह से टोल की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 90 % जमीन अधिग्रहण के बिना हम परियोजना अवार्ड नहीं करते ।जमीन का अधिग्रहण करने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाती है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान फ्री होगा टोल प्लाजा देश के सभी कर दिए जाएंगे खत्म जाने पूरा प्लान
Related Posts
यह एक हृदय विदारक आपदा है: राष्ट्रपति
यह एक हृदय विदारक आपदा है: राष्ट्रपति अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा ‘अहमदाबाद…
दिल दहला देने वाली दुर्घटनाः राहुल गांधी
दिल दहला देने वाली दुर्घटनाः राहुल गांधी अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर राहुल गांधी ने X पर लिखा ‘दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। यात्रियों और चालक दल के परिवारों…