मोटेरा में आज से खेला जाएगा सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जो की डे-नाइट टेस्ट होगा. यह मैच दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर पर है.

अगर, भारत सीरीज 2-1 या 3-1 से जीतती है तो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई हो जाएगी. भारतीय टीम किसी भी तरह से हार से बचना चाहेगी. अगले दो टेस्ट में से किसी एक में भी हार टीम इंडिया की फाइनल की राहें कठिन कर सकती है. वही इंग्लेंड भी अपने दोनो टेस्ट मैच जीतने की कोशिश करेगी.

मोटेरा का स्टेडियम नए तरीके से तैयार किया गया है और यहां की पिच भारतीय टीम के लिए पूरी तरह नई है. अभी तक भारतीय टीम ने गुलाबी गेंद से सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं.