Bamrauli Prayagraj Railway-प्रयागराज बमरौली के बीच चौथी लाइन के लिए मिला बजट मिशन रफ्तार में आएगी तेजी
वित्त मंत्री द्वारा पेश किए किए गए आम बजट के बाद बुधवार की देर शाम रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे का पिंक बुक जारी कर दिया। उत्तर मध्य रेलवे की बात करें तो पिंक बुक में 32. 35 अरब रुपए का भारी भरकम बजट रेलवे को तमाम कार्य करवाने की मद में दिया गया है। पीएम मोदी के मिशन रफ्तार को बढ़ाने के लिए एनसीआर की पिंक बुक में रेलवे की आधारभूत संरचना सुधारने पर ज्यादा जोर दिया गया सिर्फ रेल ट्रैक के दोहरीकरण के लिए ही एनसीआर वित्तीय वर्ष 21- 22 में 6.78 अरब रुपए खर्च करेगा एनसीआर की बुक में इस बार प्रयागराज से बमरौली के बीच चौथी और प्रयागराज छिवकी से रेलवे के बीच तीसरी लाइन के लिए बजट जारी किया गया इसके अलावा सूबेदार गंज में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए भी ₹20करोड़ वित्तीय वर्ष 21 -22 के लिए स्वीकृत किए गए हैं इतना ही नहीं जोन के प्रयागराज झांसी एवं आगरा मंडल में रेल ओवर ब्रिज रेल अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए भी 5. 25 अरब रुपए स्वीकृत किए गए एनसीआर प्रशासन की योजना सभी रेल फाटकों को बंद करने की है ।ऐसे में अब इस वजह से आरोबी और आर यू बी निर्माण कार्य में तेजी आएगी इसके अलावा जोन के प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल आगरा झांसी ग्वालियर मथुरा अलीगढ़ इटावा मिर्जापुर आज रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में इजाफा के लिए 1.76 अरब रुपए खर्च किए जाएंगे ।इस रकम से संबंधित स्टेशनों पर प्रयागराज कानपुर और आगरा प्रमुख स्टेशनों पर 10 एस्केलेटर लगाया जाएगा।
- UP बनाएगा कीर्तिमान, CM ने तय किया 4.5 करोड़ तिरंगा फहराने का लक्ष्य - August 13, 2022
- ताजमहल पर प्लास्टिक के कचरे से मिलेगी निजात, आज से क्रशिंग मशीन करेगी काम - August 13, 2022
- इलाहाबाद हाईकोर्ट में 9 नए जज, अधिसूचना जारी - August 13, 2022
Wonderful new. If this will happen then Prayagraj will be little bit faster