UP Bird Flu : यूपी में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट बर्ड फ्लू के दस्तक

कानपुर में चिकन और अंडो की दुकानें बंद पार्कों में प्रवेश रोका

कानपुर जू में वर्ड फ्लू के दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर हैं ।वही कानपुर में चिड़ियाघर के 10 किलोमीटर के दायरे में चिकन और अंडों की दुकाने बंद करा दी गई। स्थिति सामान्य होने तक दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए।शहर के सभी प्रमुख पार्कों में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई ।स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पशु चिकित्सा विभाग स्वास्थ्य विभाग नगर निगम और पुलिस की टीमें गठित की गई है। चिड़ियाघर और आसपास सैनिटाइजेशन के साथ साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है। कानपुर देहात के संदलपुर ब्लॉक के दो पोल्ट्री फॉर्म में 3 दिन में 118 चीजों के मरने की सूचना है ।फॉर्म संचालकों ने बिना सूचना दिए चूजों को गड्ढों में दफना दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि दफनाए चूजो को निकलवा कर जांच कराई जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart